Welcome to Raj Global Computer Institute, Azamgarh                 एक क्लिक के साथ कम्युटर की गति कैसे बढ़ाए?                  जल्दी से ओपन करना हो किसी फ़ोल्डर को, तो My Computer में बनाइए उसका वर्चुअल ड्राइव                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  क्वांटम कम्प्यूटर - भविष्य के कम्प्यूटर                  डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?                  9 गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - 9 Interesting Amazing Fact About WhatsApp                  कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  विंडोज 7 के उपयुक्‍त शॉर्टकटस् जिन्‍हे आपको याद रखने की जरुरत है                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                 

Raj Global Computer Institute, Azamgarh



IT World Article

यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड

Font (फॉण्ट) असल में computer पर दिखने वाले अक्षरों को बनावट के तरीका होता है |

आप जब computer का उपयोग किसी खास काम के लिए करते है या जब किसी अपने को कोई अच्छा सा मेसेज देना हो प्रिंट करके तो अक्सर हमे एक अच्छे font (फॉण्ट) की तलाश रहती है जो attractive होने के साथ साथ थोडा यूनिक भी हो लेकिन जब हम इसके लिए इन्टरनेट पर सर्च करते है तो ढेरो वेबसाइट खुलती है जिनके बहुत सारी फालतू की चीज़े होती है और जब हम डाउनलोड करते है तो कुछ अनावश्यक files डाउनलोड हो जाती है जो हमारे किसी काम की नहीं होती तो यंहा मैं आपको एक website के बारे में बताना चाहूँगा जो downloadfreefonts.com है

इस वेबसाइट को जैसे ही आप खोलते है तमाम तरह के fonts (फॉण्ट) की सूची आपके सामने खुल के आ जाती है और अपनी पसंद का font(फॉण्ट) आप बिना किसी confusion के download कर सकते है | इसके अलावा आपके पास किसी font को डाउनलोड करने से पहले उसका preview देखने की भी आजादी है आप उसे अपने मर्ज़ी के text के साथ check कर देख सकते है कि कोनसा font (फॉण्ट) केसा दिखता है उसके बाद उसे डाउनलोड करे |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट